राजीव गांधी किसान न्याय योजना : धान के साथ अब कृषि व उद्यानिकी की समस्त फसलों को किया गया शामिल


रायपुर
राज्य शासन द्वारा फसल विविधिकरण को बढ़ाने के उद्देश्य से राजीव गांधी किसान न्याय योजना के दायरे में खरीफ मौसम में समस्त कृषि फसलों के साथ समस्त उद्यानिकी फसलों को शामिल किया गया है।

राज्य शासन द्वारा योजना के तहत खरीफ 2021 के लिए कृषकों के पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2021 से बढ़ाते हुए 31 अक्टूबर 2021 किया गया है।  कृषि विभाग जिला रायपुर के उप संचालक आर के कश्यप ने बताया कि खरीफ मौसम में मक्का, कोदो-कुटकी, अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली, तिल, सूरजमुखी, गन्ना एवं अन्य फल, फूल, सब्जी और मसाले की खेती करने वाले किसानों को योजना के प्रावधान के तहत प्रति एकड़ के मान से 9 हजार  रुपये की आदान सहायता राशि (इनपुट सब्सिडी) मिलेगी। इसके लिए किसानों को पंजीयन कराना जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत पूर्व खरीफ मौसम 2020-21 में जिस रकबे में किसान द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया गया था, यदि वह धान के बदले सुगंधित धान, फोर्टिफाईड धान, अन्य अनाज, दलहन, तिलहन, उद्यानिकी फसल अथवा वृक्षारोपण करता है तो उसे प्रति एकड़ राशि रू. दस हजार दी जावेगी। वृक्षारोपण करने वाले कृषकों को 3 वर्ष तक आदान सहायता राशि दी जावेगी।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.