RBI गवर्नर करेंगे MPC बैठक के नतीजों की घोषणा


 
नई दिल्ली

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार (04 जून) को सुबह 10 बजे केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसलों की घोषणा करेंगे। जिसमें लगातार छठी बार रेपो रेट 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35 % में कोई बदलाव की संभावना नहीं है। आरबीआई ने अप्रैल में हुई पिछली एमपीसी बैठक में प्रमुख ब्याज दरों कोई बदलाव नहीं किया था। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच औद्योगिक गतिविधियों में गिरावट के बाद भी आरबीआई से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद नहीं की जा रही है। मुद्रास्फीति में तेजी की आशंका की वजह से एमपीसी से ब्याज दरों में किसी तरह के कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है।
 
आरबीआई ने गुरुवार ट्वीट कर जानकारी दी है कि 4 जून, 2021 को सुबह 10 बजे आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस देखें। पॉलिसी के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस उसी दिन दोपहर 12 बजे प्रसारित की जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक बुधवार (02 जून) को शुरू हुई थी। हर दो महीने के बाद मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक होती है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.