सेंसेक्स ने आज 382.95 अंक की तेजी दिखाई


मुंबई
आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 382.95 अंक (0.74 फीसदी) की तेजी के साथ 52,232.43 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.15 अंक यानी 0.73 फीसदी ऊपर 15,690.35 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 882.40 अंक यानी 1.74 फीसदी मजबूत हुआ।


वैश्विक बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 41 अंक ऊपर 28,987 पर कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स चार अंक की बढ़त के साथ 3,601 पर बना है। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 44 अंक नीचे 29,223 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 23 अंकों की गिरावट के साथ 3,247 पर आ गया है। बुधवार को अमेरिका का डाउ जोंस 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 25.07 अंक ऊपर 34,600.40 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 19.85 अंक ऊपर 13,756.30 पर बंद हुआ।


बीते सप्ताह शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में इजाफा
बीते सप्ताह देश की सबसे मूल्यवान 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में संयुक्त रूप से 1,39,566.52 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इसमें सर्वाधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इंफोसिस रहे। बीते शुक्रवार को समाप्त सप्ताह के दौरान केवल दो कंपनियों, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट देखी गई।  

 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.