बिहार-बंगाल रूट पर फिर पटरी पर आई स्पेशल ट्रेनें


   नई दिल्ली

   कोरोना की दूसरी लहर जैसे-जैसे धीमी पड़ रही है वैसे ही भारतीय रेलवे ट्रेनों का परिचालन बहाल कर रही है. रेलवे ने एक बार फिर चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 14 जून से शुरू करने जा रही है. इन ट्रेनों को कोविड के चलते रद्द कर दिया गया था.

इसके बारे में जानकरी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए भागलपुर और सियालदह से दानापुर, मुजफ्फरपुर तथा सहरसा के बीच चलाई जाने वाली ट्रेनें का परिचालन शुरु किया जा रहा है. इन ट्रनों को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन, अब 14 जून 2021 से ये ट्रेनें फिर से चलाई जाएंगी.

यहां देखें लिस्ट

1.03401 भागलपुर-दानापुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से प्रारंभ होगा
2. 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से शुरु होगा
3. 03419 भागलपुर- मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से किया जाएगा
4. 03420 मुजफ्फरपुर- भागलपुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से होगा
5. 03163 सियालदह-सहरसा स्पेशल का परिचालन दिनांक 16.06.2021 से होगा
6. 03164 सहरसा-सियालदह स्पेशल का परिचालन दिनांक 17.06.2021 से शुरु होगा
7. 03169 सियालदह-सहरसा स्पेशल दिनांक 17.06.2021 से सेवा देगी
8. 03170 सहरसा-सियालदह स्पेशल का परिचालन दिनांक 18.06.2021 से प्रारंभ होगा.

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.