भोपाल में आज इन 20 स्थानों पर 18 एवं 45 वर्ष के लोगो के लिए विशेष टीकाकरण शिविर


भोपाल
भोपाल नगर निगम ने रविवार को शहर में 20 स्थानों पर विशेष टीकाकरण शिविर लगवाए हैं। इसमें 18 एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग टीकाकरण करा सकते हैं। उन्हें अपने साथ पहचान पत्र के रूप में आइडी लेकर जाना होगा। निगमायुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी के निर्देश पर जोनल अधिकारियों ने चिन्‍हिति स्थानों पर टीकाकरण की व्यवस्था की है। यहां पर स्वास्थ्य विभाग की दो-दो वैक्सीनेटर सहित टीम तैनात की गई हैं। उक्त शिविर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक लगेंगे।

गांधी नगर, योग केंद्र वाजपेयी नगर मल्टी ईदगाह, वार्ड कार्यालय नारियल खेड़ा, वार्ड कार्यालय 20, पीपल चौराहा, रूद्राश फेस-वन बावड़ियाकलां, मंगलम शादी हॉल अवधपुरी, वार्ड कार्यालय 62 आनंद नगर, वार्ड कार्यालय 63 शिवनगर रायसेन रोड, आम्र विहार, चौकी तलैया, वार्ड कार्यालय 27 कोटरा, पं. शीतल प्रसाद तिवारी वाचनालय शिवाजी नगर, संजीवनी क्लीनिक भीमनगर, कम्युनिटी हॉल चांदबड़, पंजाबी बाग हॉल, शासकीय प्रताप स्कूल जनता क्वाटर गौतम नगर, जोन कार्यालय भवन अयोध्या नगर जोन 16, रीगल ट्रेडर एवं वार्ड कार्यालय में कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

वर्धमान ट्रेडर्स वेलफेयर सोसायटी दवा बाजार भोपाल द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर में 18 से 44 वर्ष की आयु के 300 से अधिक दवा कारोबारियों ने वैक्सीन लगवाई। संस्थान ने दूसरी बार टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। इसमें दवा कारोबारी के साथ उनके परिजन भी वैक्सीन लगवाने पहुंचे। इस टीकाकरण शिविर के दौरान सोसायटी के अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़, सचिव विवेक खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष भारत सारण, सह सचिव सुनील गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.