स्टैच्यू ऑफ यूनिटी: दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा फिर खुली, पर्यटकों के लिए टिकट बुकिंग शुरू 


अहमदाबाद
 गुजरात में केवडिया स्थित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा "स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" पर्यटकों के लिए एक बार फिर खुल गई है। कोरोना महामारी के चलते फरवरी 2020 से ही यहां कई बार पर्यटकों की एंट्री बंद की जा चुकी थी। मगर, अब क्योंकि कोरोना के संक्रमण के मामलों में कमी आई है तो सरकार ने फिर से दर्शकों के लिए इसे तैयार कर दिया। यह प्रतिमा लौहपुरुष की उपाधि पाने वाले भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में बनवाई गई थी, जो कि 597 फीट ऊंची है। इस विशाल प्रतिमा का निर्माण कार्य पूरा होने में तकरीबन 3 हजार करोड़ खर्च हुए थे। मौजूदा समय में यह देश के सर्वाधिक कमाई करने वाले पर्यटक स्थलों में से एक है।
 कई बार शुरू होकर बंद हो चुकी है यह प्रतिमा "स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" के लिए गठित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी 8 जून को फिर से दर्शकों के लिए तैयार की गई है। इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है। होटल और टेंट सिटी के लिए भी बुकिंग इंक्वायरी शुरू हो गई है। हालांकि, अभी सभी संस्थाओं, व्यापारियों फर्मों, उद्योगों को कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना होगा। संभावना है कि सभी बड़े मंदिर भी जल्द खुलेंगे। देश में "स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" की होड़ ताजमहल से होती है, दरअसल यही दो जगहें हैं..जहां से पर्यटन विभाग को करोड़ों की आय होती है। 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.