एलोपैथ के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद स्वामी रामदेव बोले, मैं भी जल्द लूंगा कोरोना वैक्सीन  


नई दिल्ली
योग गुरू बाबा रामदेव ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को सभी मुफ्त किए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की तारीफ की है। रामदेव ने कहा कि लोगों को योग का अभ्यास करना चाहिए और आयुर्वेद का इस्तेमाल करना चाहिए जोकि कोविड से बचाने में कारगर साबित होगी। रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से हर भारतीय को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन देने का ऐलान किया है, यह ऐतिहासिक फैसला है। हर किसी को वैक्सीन लगनी चाहिए। 

साथ ही लोगों को योग और आयुर्वेद का अभ्यास करना चाहिए जोकि लोगों को बीमारी और कोरोना संक्रमण से बचाएगा। मैं भी खुद जल्द कोरोना की वैक्सीन लगवाउंगा। ड्रग माफिया के बारे में रामदेव ने कहा कि हम किसी भी संस्थान और संगठन के दुश्मन नहीं नहीं है और ना ही हमारी किसी से कोई दुश्मनी है। सभी अच्छे डॉक्टरों को भगवान ने इस धरती पर भेजा है। वो इस पृथ्वी के लिए बेहतरीन तोहफा हैं। लेकिन अगर कोई डॉक्टर है और वह कुछ गलत करता है तो यह गलती उस व्यकि की है। प्रधानमंत्री जन औषध केंद्र को इसलिए ही खोला गया है क्योंकि ड्रग माफियाओं ने फैंसी दुकानें खोल ली हैं, ये लोग गैर जरूरी दवाएँ बेहद ज्यादा कीमत पर बेच रहे हैं।  

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.