नहीं कम हो रहा मौतों का आंकड़ा, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 3403 मरीजों की मौत 


नई दिल्ली
देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट जारी है, लेकिन मौतों का आंकड़ा कम होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या एक बार फिर 3 हजार से ऊपर रिकॉर्ड की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 91,702 नए केस मिले हैं, जबकि 3403 लोगों की मौत हुई है। 

वहीं, इस दौरान कोरोना वायरस के 1,34,580 मरीज ठीक हुए हैं। इन नए आंकड़ों के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 2,92,74,823 और रिकवर मरीजों की संख्या 2,77,90,073 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 3,63,079 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि एक राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और देश में फिलहाल एक्टिव केस 11,21,671 ही बचे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 6148 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। हालांकि मौतों की यह संख्या बिहार की उस सूची के कारण बढ़ी, जो पटना हाईकोर्ट के आदेश पर हुए ऑडिट के बाद संशोधित हुई थी।
 

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 420 नए मामले आए सामने

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 420 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,87,175 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से प्रदेश में 34 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,475 हो गयी है.

छात्रों ने सरकार के इस कदम का किया स्वागत

विदेशी विश्वविद्यालयों में नामांकित छात्रों को लिए कोविशील्ड की दूसरी खुराक के अंतर को कम करने के सरकार के कदम का छात्रों ने स्वागत किया है. एक छात्र संजय ने बताया कि अगर अंतर कम नहीं होता तो उसे अपनी दूसरी खुराक अमेरिका में लेनी पड़ती. पर अब मुझे यहीं पर दोनों खुराक मिल जाएगा. साथ ही अगस्त में विदेश यात्रा कर सकता हूं.


देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 91,702 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,92,74,823 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,403 लोगों की मौत हो गयी, इसके साथ में देश में कोरोना से मरनेवालों की कुल संख्या 3,63,079 हो गयी है.

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.