विवाह मुहूर्तों की आई घड़ी, लापरवाही बढ़ी


ग्वालियर
कोरोना संक्रमितों के आंकड़े जैसे-जैसे कम हो रहे हैं, वैसे-वैसे शहरवासियों में लापरवाही बढ़ती जा रही है। रविवार को चूंकि प्रदेशभर के साथ ही ग्वालियर में भी जनता कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। ऐसे में शनिवार को बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों में कुछ ज्यादा ही बेकरारी देखने को मिली। टोपी बाजार, सुभाष मार्केट, नजरबाग मार्केट, गांधी मार्केट समेत बाड़े के सभी बाजारों में भीड़ देखी गई। भीड़ इतनी अधिक थी कि शारीरिक दूरी का पालन हो पाना संभव ही नहीं था। सबसे चिंताजनक बात यह है कि भीड़ में मौजूद कई लोग मास्क नहीं लगाए थे। दुकानों पर बैठे व्यापारी भी मास्क को लेकर खासी लापरवाही दिखा रहे हैं।

16 जून से लगातार शादियों के शुभ मुहूर्त हैं, ऐसे में शादियों की तैयारियों संबंधी खरीदारी पर लोगों का जोर रहा। सराफा बाजार स्थित सोना-चांदी की दुकानों में लोगों की भीड़ लगी हुई थी। वहीं साड़ी, जूते, कपड़े आदि की दुकानों पर भी काफी अधिक लोग देखे जा रहे थे। दाल बाजार स्थित किराना दुकानों पर भी लोग राशन लेने के लिए भीड़ लगा रहे थे। लोडिंग वाहनों के कारण दाल बाजार की परंपरा बन चुकी जाम की समस्या शनिवार को भी रही। लोहिया बाजार की भी स्थिति भी ऐसी ही थी। इसके साथ ही शहर के दौलतगंज, सराफा रोड, श्रीराम मंदिर रोड, शिंदे की छावनी, राजीव प्लाजा आदि मुख्य मार्गों पर शुक्रवार की ही तरह शनिवार को भी शाम चार से छह बजे तक जाम की स्थित बनी रही।

गाैरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू होते ही प्रदेशभर के साथ ही ग्वालियर में लाकडाउन प्रभावी कर दिया गया था। 46 दिन के लाकडाउन के बाद एक जून से दाएं-बाएं की व्यवस्था के अनुसार आधे बाजार खोले गए। 10 जून से बाजार की सभी दुकानें खोली जाने लगी हैं। तभी से बाजारों में फिर से भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.