बुजुर्ग की तुलना में टीकाकरण में युवा काफी आगे, अब तक 55 लाख 18+ ने लगवाई वैक्सीन


 लखनऊ 
प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान को लेकर युवाओं का जोश सर चढ़कर बोल रहा है। हाल यह है कि हर टीकाकरण केन्द्र पर सुबह से शाम तक युवाओं की लम्बी-लम्बी कतारें लग रहती हैं। युवाओं की तुलना में अधेड़ों की संख्या कम होती है। यही कारण है कि टीकाकरण में युवाओं की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। 

शुक्रवार को प्रदेश भर में जिन 4.11 लाख लोगों ने टीके लगवाए उनमें करीब पौने तीन लाख युवा हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार देश में सबसे ज्यादा अब तक 55 लाख युवाओं को टीके उप्र में लगाए गए हैं। प्रदेश में 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों के टीकाकरण की शुरुआत मई में 23 जिलों से हुई और एक जून को इसका विस्तार सभी जिलों में कर दिया गया। सभी जिलों में नौजवानों का टीकाकरण शुरू होने के बाद से हर दिन बड़ी संख्या में वह केंद्रों पर टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। इस आयु वर्ग के नौ करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.