बाइक सवार तीन लूटेरों ने किया तीन लोगों पर चाकू से हमला, एक गिरफ्तार


रायपुर
एक ओर जहां पुलिस आॅनलाइन के माध्यम से मंगाए जा रहे चाकू पर नजर रखी हुई हैं वहीं दूसरी ओर चाकूबाजी की घटनाएं लगातार राजधानी और उससे लगे आसपास के क्षेत्रों में हो रही हैं। पुलिस कई मामलों में आरोपियों तक पहुंच भी जा रही हैं लेकिन चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में ग्राम सांकरा में बीती रात तीन लूटेरों ने तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें वे घायल हो गए। इस मामले में सिलतरा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं वहीं दो अन्य की तलाश की जा रही हैं।

सिलतरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम संकरा क्षेत्र में फैक्ट्री क्रमिक अंजनी कुमार सिंह 24 वर्ष झारखंड निवासी फैक्ट्री से काम कर लौट रहा था तभी 3 बाइक सवार आकर लूटपाट के इरादे से नाकाम होने पर चाकू मारकर फरार हो गए, अंजनी वहीं घायल हो गया। इसके बाद लूटेरों ने रामचंद्र यादव 52 वर्ष ट्रक ड्राइवर यूपी आजमगढ़ निवासी जो कि वर्तमान में सांकरा में निवासरत है ट्रक किनारे खड़ा कर ट्रक से उतरा तो उस पर लूट के इरादे से चाकू से हमला फरार हो गए। साथ ही राकेश यादव उम्र 20 वर्ष बालोद का रहने वाला जो कि वर्तमान में धनेली में निवासरत है, उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया। पीड़ित को गंभीर हालत में राजधानी के मेडिशाइन अस्पताल में रेफर किया गया है। पीड़ित राकेश ने बताया कि ग्राम सांकरा के आदतन अपराधी युवराज ठाकुर ने लूटपाट के इरादे से उसे चाकू मारा है। राकेश की रिपोर्ट पर सिलतरा पुलिस ने युवराज ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ गैर जमानती धारा 294, 323 और 327 पंजीबद्ध कर उसके दो अन्य दोस्तों की खोजबीन में जुट गई हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.