केनरा बैंक को 3.60 करोड़ का नकली चेक देने वाला ठग नागपुर से गिरफ्तार


रायपुर
नागपुर के रहने वाले ठग हरिशचंद काले ने पिछले महीने टाटीबंध स्थित केनरा बैंक शाखा में मेसर्स बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन और बिजली कंपनी का नकली सात चेक लगाकर 3.60 करोड़ रुपये का ठगी कर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस नागपुर में उसकी तलाश में जुटी हुई थी कल उसे गिरफ्तार कर लिया गया और आज सुबह रायपुर लेकर पहुंची हैं।

रायपुर एसएसपी अजय यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ठग हरिशचंद काले ने पहले केनरा बैंक में फर्जी खाता खुलवाया था। फर्जी खुलवाने के बाद मेसर्स बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन और बिजली कंपनी का सात चेक लगाकर 3.60 करोड़ रुपये अपने खाते में जमा करवा लिया था। आरोपित हरिशचंद काले मूलत नागपुर का रहने वाला है। बैंक में उसने देवेंद्रनगर का पता व फर्जी दस्तावेज देकर खुद को विष्णु लक्ष्मी डेवलपर्स और रायपुर बिल्डर का डायरेक्टर बताया था। रुपये निकालने के बाद वह फरार हो गया। बैंक कर्मचारियों ने जब चेक की जांच की तो पता चला वह नकली हैं, उन्होंने तत्काल पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी छानबीन शुरू की, तब पुलिस को पता चला कि देवेंद्र नगर में नहीं बल्कि नागपुर में रहता हैं। पुलिस ने एक टीम को नागपुर के लिए रवाना किया जहां पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में जुटी रही, इस दौरान कल शाम को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस उसे ट्रांजिट रिमाण्ड में लेकर आज सुबह रायपुर पहुंची और मीडिया के समक्ष मामले का खुलासा किया।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.