आज दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बारिश के आसार, अगले 5 दिनों तक होगी बरसात


नई दिल्ली
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मानसून महरबान है। सोमवार को भी पूरे दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन भी राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की और मध्यम बारिश होगी। इससे पहले, दिल्ली में बीते 24 घंटे के बीच रिज क्षेत्र में 126.8 मिलीमीटर बारिश हुई। इस दौरान पीतमपुरा में 90.5 एमएम बारिश हुई। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में शनिवार रात से शुरू हुई तेज बारिश रविवार सुबह तक होती रही। रविवार सुबह करीब 11 बजे तक अलग-अलग इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिन में अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  

छह डिग्री कम तापमान रहने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम करीब 29 डिग्री तक रहने के आसार हैं, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम होकर करीब 25 डिग्री तक रहने का अनुमान है। रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक आया नगर में 40.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान लोधी रोड में 27.4 मिलीमीटर बारिश हुई। 
 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.