यूपीटीईटी 23 जनवरी 2022: परीक्षा से 30 मिनट पहले केंद्रों में मिलेगा प्रवेश


 बांदा

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने 23 जनवरी को पुन: आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश  शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) को नकलविहीन, शांति और पारदर्शिता पूर्ण कराए जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

कहा कि परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रत्येक केन्द्र के प्रवेश द्वार पर वीडियो रिकार्डिंग की जाए। सचलदल, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा पर्यवेक्षक दलों द्वारा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए सुनिश्चित कर लिया जाए कि परीक्षा केन्द्रों पर इस प्रकार की कोई सामाग्री उपलब्ध न हो, जिससे परीक्षा की सुचिता प्रभावित होने की सम्भावना हो सके।

साफ तौर पर कहा कि परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों के साथ-साथ कक्ष निरीक्षक तथा अन्य किसी भी कर्मचारी को मोबाइल, नोटबुक या अन्य कोई यांत्रिक एवं इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है। पाये जाने पर उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी कैमरा युक्त मोबाइल स्मार्ट फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। सख्त हिदायत दी कि परीक्षा नकल विहीन एवं सुचितापूर्णढंग से कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई समस्या आती है तो तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करें, जिससे समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.