पेट्रोलियम पाइप लाइन से ऐसे तेल चुराते थे शातिर, जंगल से घेराबंदी कर पकड़ा गया गैंग


 मथुरा 
छाता पुलिस ने करीब 15 दिन पहले मथुरा से जालंधर जा रही पेट्रोलियम पाइप लाइन में वाल्व लगाकर तेल चुराने में सात को गिरफ्तार किया। इसमें चार की तलाश की जा रही है। इनसे तेल चोरी में प्रयुक्त उपकरण, वाहन, तेल व नकदी बरामद हुए हैं।एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि 17 मई की रात छाता के गांव रनवारी के जंगल में होकर रिफाइनरी मथुरा से जालंधर तेल पाइप लाइन से वाल्व लगाकर तेल चोरी की गई थी। इसके खुलासे के लिये तभी से कई टीमें लगी थीं। लोकल इंटेलीजेंस, सर्विलांस की मदद से प्रभारी निरीक्षक छाता रवि त्यागी स्वॉट, एसओजी, सर्विलांस टीम ने गुरुवार रात करीब 12 बजे सूचना पर रनवारी गांव के जंगल से घेराबंदी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया। 

पूछताछ में पकड़े लोगों ने अपने नाम दलवीर चौधरी निवासी पुष्पांजलि द्वारिका, रिफाइनरी, गुड्डा चौधरी निवासी शांतिनगर, दामोदरपुरा, सदर, राजेश चौधरी निवासी तहसील के पास किरावली, अछनेरा, आगरा, भोला उर्फ विपिन निवासी मढ़ी, राया, मोंटू निवासी अंबेडकर मूर्ति के पास औरंगाबाद, सदर, भूषण उर्फ बृज भूषण,आनंद निवासीगण रनवारी, छाता बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से तेल चोरी के उपकरण, नकदी आदि बरामद कर चालान किया।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.