ग्वालियर-चंबल में पूर्व सैनिकों को साथ लेकर बिजली चोरी पकड़ने जाएगी विजिलेंस टीम


भोपाल
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में बिजली चोरी रोकने के लिए पूर्व सैनिकों की मदद लेगी। इसके लिए भूतपूर्व सैनिकों को विजिलेंस अमले के साथ भेजा जाएगा और राजस्व बढ़ाने के लिए कार्यवाही की जाएगी। कम्पनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने ये निर्देश बिजली कम्पनी के अधिकारियों को दिए हैं। संचालक मिश्रा ने कहा कि बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए।  बिजली चोरी के मामले विशेष न्यायालयों में दायर किये जाएं। फील्ड अफसरों की परफॉरमेंस ऐसी हो कि उसके परिणाम राजस्व वृद्धि में दिखें। डिस्कनेक्ट कनेक्शनों में बकायादार उपभोक्ताओं से वसूली के लिए प्रयास तेज किए जाएं और भू-राजस्व संहिता के अंतर्गत कुर्की की कार्यवाही की जाए। प्रबंध संचालक मिश्रा ने कहा कि स्पॉट बिलिंग की व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए ताकि उपभोक्ताओं को सही समय पर सही बिल प्राप्त हो सकें।

सतर्कता चैकिंग तथा बिजनेस इंटेलीजेंस सेल की गतिविधियां बढ़ाने की जरूरत है। लाइन लास में कमी लाने के लिए विजिलेंस चेकिंग, लोड के अनुसार संयोजित कनेक्शन, थेफ्ट प्रोनएरिया में चेकिंग, प्रत्येक उच्चदाब उपभोक्ता को जल्दी कनेक्शन और नए कनेक्शन के लिए अभियान एवं एनर्जी आॅडिट आदि गतिविधियों को सघनता से चलाने की जरूरत है। फीडरों का एनर्जी आॅडिट प्रक्रिया का हिस्सा होना चाहिए। अस्थाई कनेक्शनों को स्थाई कनेक्शनों में बदलने का अभियान चलाना जरूरी है। उच्चदाब उपभोक्ताओं के परिसर में खराब मीटरिंग प्रणाली को अतिशीघ्र बदला जाए और सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन आसानी से तुरंत स्वीकृत किए जाएं। इन सब कार्यों से बिजली के उपयोग के प्रत्येक यूनिट की गणना हो सकेगी। 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.