जल संसाधन मंत्री सिलावट द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील


 भोपाल

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर के शहरी क्षेत्रों का निरीक्षण किया और बाजार की सड़कों पर हाथ में माइक लेकर लोगों को कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करने की समझाइश दी। उन्होंने आमजनों से अनुरोध किया कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और वैक्सीनेशन अवश्य कराएँ।

मंत्री सिलावट ने व्यापारियों के साथ कलर पेंट और ब्रश लेकर स्वयं दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग के लिये गोल घेरे बनाये। उन्होंने दुकानदारों एवं ग्राहकों को बताया कि कोरोना से बचाव के लिये दो गज से अधिक की दूरी बनाये रखना आवश्यक है। मंत्री सिलावट ने सब्जी बेच रहे व्यक्ति को स्वयं अपने हाथों से मास्क पहनाया और समझाइश दी की बिना मास्क के घर से बाहर न निकले अन्यथा प्रशासनिक अमले द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी।

मंत्री सिलावट ने आमजनों को मास्क एवं सेनेटाईजर का वितरण भी किया।

 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.