बिजली का बिल बकाया वालों के लिए एमडी ने क्या कहा? 


 लखनऊ 
मध्यांचल निगम के एमडी सूर्यपाल गंगवार ने कूपर रोड उपकेंद्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि कि ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अपना बिजली बिल कभी भी जमा नहीं किया है। एक लाख तथा उससे बड़े विद्युत बकायेदार है। उनका बिजली कनेक्शन काटा जाएगा। एमडी ने सभी अधिकारियों से सुबह 10 बजे तक दफ्तर पहुंचने का निर्देश दिया। 

गौरतलब है कि ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को चिनहट उपकेंद्र का निरीक्षण किया था। इस दौरान एसडीओ व अवर अभियंता मौजूद नहीं थे। इसके अलावा निगम के निदेशक (कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन) ने इंदिरा नगर स्थित एचएएल एवं सेक्टर-25 विद्युत उपकेंद्र एवं निदेशक (तकनीकी) ने बीकेटी डिवीजन के जीएसआई विद्युत उपकेंद्र, अलीगंज डिवीजन के पुरनिया विद्युत उपकेंद्र और महानगर स्थित सुभाष पार्क विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया। उपकेंद्र पर कार्यरत स्थानीय अधिकारी का उत्तरदायित्व होगा कि वह अपनी उपस्थिति की जानकारी निरीक्षण करने वाले अधिकारी को समय से दें।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.