जब रेखा को अमिताभ बच्चन से मिलवाने परेशान हो गई थी हेमा मालिनी, बड़े राजनेता तक से मांगी थी मदद



डायरेक्टर राकेश कुमार की फिल्म ‘मिस्टर नटवरलाल’ की रिलीज को 42 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन और रेखा लीड रोल में थे। 1979 में आई यह फिल्म बॉक्सआॅफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के नाम को लेकर उस वक्त खूब बवाल मचा था। इसका नाम मशहूर ठग ‘नटवरलाल’ के नाम पर रखा गया था, लेकिन जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने मेकर्स के खिलाफ केस कर दिया था। फिर बाद में फिल्म का नाम बदलकर मिस्टर नटवरलाल रख दिया गया। इसी बीच अमिताभ-रेखा को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। दरअसल, यह किस्सा हेमा मालिनी से भी जुड़ा है जो अमितााभ-रेखा के बीच पैचअप करवाना चाहती थी। सभी जानते हैं कि हेमा मालिनी अमिताभ और जया बच्चन  की अच्छी दोस्त हैं। इतना ही नहीं दोनों पड़ोसी भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार हेमा मालिनी ने ही अपनी दोस्त के पति अमिताभ को रेखा से मिलवाने के लिए काफी मशक्कत की थी। बता दें कि हेमा मालिनी और रेखा इतनी अच्छी दोस्त थीं कि मुकेश अग्रवाल से शादी करने के बाद रेखा पति के साथ सबसे पहले हेमा मालिनी के घर ही गई थी।  रेखा की बायोग्राफी लिखने वाले यासिर उस्मान ने अपनी किताब- रेखा : कैसी पहेली जिंदगानी में लिखा है कि एक बार हेमा मालिनी ने रेखा को अमिताभ बच्चन से मिलवाने के लिए एक बड़े राजनेता से बात की थी। किताब में यह भी लिखा गया है कि हेमा मालिनी ने राजनेता अमर सिंह (अब इस दुनिया में नहीं है) से अमिताभ और रेखा के बीच पैचअप कराने के लिए कहा था। यासिर उस्मान की किताब के मुताबिक हेमा ने अमर सिंह से कहा था- अमिताभ को तो तुम भाई मानते हो, उससे रेखा के लिए बात क्यों नहीं करते। हालांकि, अमर सिंह ने हेमा मालिनी को किसी भी तरह से मदद करने से इनकार कर दिया। उन्होंने साफ कह दिया कि वो लोगों की पर्सनल लाइफ में दखल देना पसंद नहीं करते हैं। यह तो सभी जानते हैं कि अमिताभ और रेखा के बीच लंबा अफेयर चला। हालांकि, जया बच्चन की वजह से दोनों को अपनी राहें अलग करनी पड़ी। बता दें कि शुरू में तो जया ने अफेयर की खबरों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब पानी सिर से ऊपर चला गया तो उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए कमर कसी। बता दें कि फिल्म ‘मिस्टर नटवरलाल’ के गाने परदेसिया ये सच है पिया.. की शूटिंग जब कश्मीर की वादियों में हुई। इसी दौरान दोनों के प्यार के किस्से कश्मीर की गलियों से लेकर मुंबई तक पहुंच गए थे। इस फिल्म के बाद दोनों ने राम-बलराम में भी साथ किया था। कहा जाता है कि फिल्म राम-बलराम से रेखा को निकलवाने के लिए जया ने पूरा जोर लगा दिया था। लेकिन जब यह बात रेखा को पता चली तो वो फ्री में काम करने के लिए तैयार हो गई। इस फिल्म के शूटिंग सेट एक बार जया पहुंच गई थी। वहां, अमिताभ-रेखा को साथ देखकर वे इतना ज्यादा गुस्सा हो गई थी कि सभी के सामने रेखा को थप्पड़ मार दिया था। वैसे, आपको बता दें कि वक्त के साथ अमिताभ ने रेखा से दूरियां बना ली थी और वे आखिरी बार फिल्म सिलसिला में साथ नजर आए थे।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.