एक क्लिक करते ही अब मिलेगी बाथरूम से जुड़ी सभी जानकारियां


राजनांदगांव
कोरोना महामारी के इस दौरान में हम सभी जरुरी चीजों को सुरक्षित करने में लगे हुए है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण हमारा बाथरुम हैं जिसे हर समय याफ-सफाई के साथ ही बहुत सारी दिखातों को दूर करने की जरुरत रहती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सैनिटरीवेयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी पैरीवेयर ने डिजीटल प्लेटफार्म टॉप टू पॉट के जरिए उनकी समस्याओं को सुलझाने का निर्णय लिया हैं इसके बस आम लोगों को पैरीवेयर सेफ-बाइ में जाकर क्लीक करना होगा और अपनी समस्याओं से अवगत कराना होगा और थोड़ी देर में ही उनकी समस्याओं का पूरी तरह से हल कर दिया जाएगा।

इस डिजिटल प्लेटफॉर्म में उपभोक्ताओं को नये सैनिटरीवेयर खोजने, उनका उपभोग करने और उन्हें खरीदने, सर्विस और मरम्ममत से जुड़े सवालों के साथ ही प्लअम्बिंग टेक्निशियंस को बुक करने और अपने घर या कार्यस्थल से सुविधा के साथ नजदीकी रिटेल पार्टनर्स और उत्पाद विशेषज्ञों से जुड?े में सहायता प्रदान किया जाएगा। रोका पैरीवेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर के.ई. रंगनाथन ने इस संबंध में बताया कि जानलेवा महामारी के साथ जारी लड़ाई में खरीदारी के मामले में सुरक्षा ग्राहक की सर्वोच्चो प्राथमिकता बन गई है। इस चिंता पर विजय पाने में ग्राहकों की मदद करने के लिये पैरीवेयर सेफ बाइ सॉल्यूनशन ने उत्पादों और सेवाओं की एक व्यापक श्रृंखला के लिये अबाध सर्विस प्रदान करने की सोची और नया कैम्पेन टॉप टू पॉट शुरू किया जिसमें काफी लोग अभी तक जुड़ चुके हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.