बिना पैसे दिए बिरयानी मंगा रही थी महिला पुलिस अधिकारी


नई दिल्ली
महाराष्ट्र के पुणे की एक महिला पुलिस अधिकारी की ऑडियो क्लिप शुक्रवार को सोशल मीडिया वायरल हो गई, जिसमें वह अपने सहकर्मी को कथित तौर पर बिना पैसे दिये मशहूर स्थानीय भोजनालय से बिरयानी लाने के लिये कह रही हैं। महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटिल ने कहा कि उन्होंने पुणे पुलिस आयुक्त को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।  उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''मैंने वह ऑडियो क्लिप सुनी है और यह गंभीर मामला है। मैंने पुलिस आयुक्त को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिये कहा है। उसके बाद सरकार उचित कार्रवाई करेगी।''ऑडियो क्लिप में, उपायुक्त रैंक की अधिकारी को कथित तौर पर एक सहकर्मी से यह पूछते हुए सुना गया कि विश्रामबाग थाने के अंतर्गत कौन सा भोजनालय अच्छी बिरयानी बेचता है। सहकर्मी ने एक प्रसिद्ध रेस्तरां में ''देसी घी'' से बनी बिरयानी बेचे जाने के बारे में बताया। 

विश्रामबाग थाना, पुणे पुलिस के जोन I के अंतर्गत आता है। इसके बाद महिला पुलिस अधिका ने सहकर्मी को रेस्तरां से बिरयानी मंगवाने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पैसे मांगे जाएं तो स्थानीय ''पीआई'' (पुलिस निरीक्षक) से बात करवा दें।''  महिला अधिकारी को यह कहते हुए सुना गया कि क्या हमें अपने क्षेत्र में भी पैसे देने की जरूरत है। इस पर सहकर्मी ने बताया कि वे जब भी बाहर से खाना मंगवाते हैं, तो पैसे का भुगतान करते हैं। इस पर महिला अधिकारी कहती हैं कि दिक्कत क्या है। होटल निरीक्षक के इलाके में आता है, वह कर देंगे। अधिकारी ने बाद में मराठी समाचार चैनल से बात करते हुए दावा किया कि ऑडियो क्लिप से छेड़छाड़ की गई है और यह ऐसे समय में सामने आई है जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा, ''यह मेरे खिलाफ एक साजिश है... कुछ पुलिस कर्मी कई सालों से एक ही जोन में तैनात हैं। यहां जोन में उनके कुछ वित्तीय हित हैं। यहां काम करने वाले कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल हैं।'' अधिकारी ने आरोप लगाया, ''विभाग में कुछ लोग हैं जो मुझे बाहर करना चाहते हैं क्योंकि मेरे यहां कार्यभार संभालने के बाद उनकी गतिविधियां बंद हो गई।'' अधिकारी ने कहा कि ऑडियो के साथ आंशिक रूप से छेड़छाड़ की गई है और वह साइबर अपराध प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराएंगी।
 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.