अप्रैल, मई और जून की कई बड़ी परीक्षाएं स्थगित होने के बाद अब संशोधित कैलेंडर जारी करेगा UPPSC


 प्रयागराज 
कोरोना के मामले कम होने के साथ ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अपना संशोधित कैलेंडर जारी करने की तैयारी में है। कोरोना के कारण अप्रैल, मई और जून की बड़ी परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ गई थी। 17 अप्रैल को प्रस्तावित राजकीय डिग्री कॉलेज की प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा 2020, 23 मई की प्रधानाचार्या/उप प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक स्क्रीनिंग परीक्षा और 30 मई की सम्मिलित राज्य कृषि प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी।

इसी प्रकार 13 जून को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2021 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा 2021 स्थगित करनी पड़ी थी। आयोग ने राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता (महिला/पुरुष) भर्ती के लिए 20 जून को होने जा रही प्रारंभिक परीक्षा भी टाल दी थी। लेकिन अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.