कई पंचायतों के परिणाम आए सामने, पढ़ें किस उम्मीदवार को मिली जीत


पटना
बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण में 35 जिलों के 53 प्रखंडों की 875 पंचायतों के लिए सोमवार को हुई वोटिंग की आज मतगणना की जा रही है। सुबह आठ बजे से ही मतगणना केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किे हुए हैं। जनता ने गांव की सरकार चलाने के लिए किस प्रत्याशी पर भरोसा जताया है इसका पता थोड़ी देर में चल जाएगा जब परिणाम आने शुरू होंगे। वैसे अबतक के परिणामों में जनता ने पुरानों की जगह नए चेहरों पर ज्यादा भरोसा जताया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस चरण में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। इसी बीच चुनाव के परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं।  

- बक्सर जिला मुख्यालय स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम में ब्रह्मपुर प्रखंड के पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य गहमागहमी के बीच प्रारंभ हुआ। गायघाट से मुखिया के रूप में हरेंद्र सिंह को विजयी घोषित किया गया है। वहीं निमेज पंचायत से सरपंच पद के लिए संजय ओझा ने हैट्रिक लगाई है। मतगणना के लिए बाजार समिति के प्रांगण में कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किया गया है। 3 लेयर की सुरक्षा के बीच प्रत्याशी और उनके अभिकर्ताओं को मतगणना हॉल के अंदर जाने के लिए गुजरना पड़ रहा है। विभिन्न पंचायतों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ भी बाजार समिति के सामने वाली रोड पर जमी हुई है। नेटवर्क प्रॉब्लम के चलते मतगणना का कार्य पिछले एक घंटे से बाधित है। दोपहर बाद तक प्रखंड की सभी 17 पंचायतों के चुनाव परिणाम घोषित होने की संभावना है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.