कोरोना कर्फ्यू: आज शाम से 60 घंटे की फिर पाबंदी 


 मेरठ 
 यदि कोई जरूरी काम हो तो शुक्रवार को निपटा लें। शुक्रवार शाम सात बजे से जिले में फिर से 60 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लागू हो जाएगा, जो सोमवार सुबह सात बजे तक लागू रहेगा। शनिवार और रविवार सुबह और शाम केवल आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी। डीएम के.बालाजी ने कहा है कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 60 घंटे के कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जाएगा। जनता को भी सहयोग करना चाहिए। 

शासन के आदेश के तहत जिले में 600 से कम एक्टिव केस होने के कारण कोरोना कर्फ्यू से सशर्त राहत दी गई है। शासन के आदेश के तहत शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक और शनिवार, रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इस तरह शुक्रवार शाम सात बजे से लेकर सोमवार की सुबह सात बजे तक 60 घंटे तक कोरोना कर्फ्यू अगले आदेश तक लागू रहेगा। इस दौरान समस्त बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी की अनुमति नहीं होगी। वैसे भी शनिवार और रविवार को राजकीय अवकाश है। ऐसी स्थिति में केवल शुक्रवार को ही सरकारी कार्यालयों में भी काम होगा। 
 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.