कोरोना पॉजिटिव लोग कर रहे हैं दिल्ली-मुंबई की सैर, 10 दिनों में 50 लोग मिले बाहर


 वाराणसी 
यूपी के वाराणसी में सैंपलिंग के बाद कोरोना पॉजिटिव मिले कुछ लोग मुंबई-दिल्ली की सैर कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 10 दिनों के दौरान 50 से अधिक लोगों को ट्रेस किया जो पॉजिटिव हैं और इस समय जिले से बाहर हैं। इन पॉजिटिव लोगों की खतरनाक लापरवाही दूसरों पर भारी पड़ सकती है।

कोरोना की पहली लहर में सैंपलिंग के बाद लोग रिपोर्ट आने तक घरों से बाहर नहीं निकलते थे। प्रशासन भी उन्हें कड़ाई से रोकता था। दूसरी लहर के बाद न तो कोई कड़ाई है और न लोग खुद से सचेत हैं। अब सैंपल देने के बाद लोग अपने कार्यस्थल या मुंबई-दिल्ली की सैर पर चले जा रहे हैं। वे लोग अपनी यात्रा व प्रवास के दौरान न जाने कितने लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। पिछले 10 दिनों में ऐसे 50 से अधिक ऐसे लोगों का मोबाइल आउट ऑफ रिच या स्वीच ऑफ मिला है। उनके घर पहुंची टीम को पता चल रहा है कि वे जिले से बाहर चले गए हैं। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने कहा कि लोगों जागरूक होना पड़ेगा। महामारी से लड़ाई में हर स्तर पर लोगों का सहयोग चाहिए।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.