कोवैक्सिन के तीसरे ट्रायल के आंकड़े जल्द करेंगे सार्वजनिक : भारत बायोटेक


नई दिल्ली
हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने कोरोना वायरस वैक्सीन कोवैक्सिन को लेकर कहा है कि कंपनी ने सेफ्टी के सभी मानकों को पूरा किया है। भारत बायोटेक ने कहा है कि कोवैक्सिन के लिए अब तक किए गए सभी शोध अध्ययनों का पूरा डेटा हमने साझा किया है और जल्द ही तीसरे ट्रायल के आंकड़े को भी सार्वजनिक करेंगे। कंपनी के एक बयान के अनुसार, इसने पहले चरण के प्री क्लिनिकल ट्रायल, दूसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के साथ-साथ तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के शिक डेटा को भी साझा किया है। 

कंपनी ने कहा है कि भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन से जुड़ी सभी रिसर्च स्टडीज को सार्वजनिक किया है। भारत बायोटेक ने कहा है कि कोवैक्सिन के क्लिनिकल ट्रायल फेज-1, फेज 2 और फेज 3 के आंशिक ट्रायल को भारत ने अच्छे से देखा और परखा है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि भारत में नियामकों द्वारा कोवैक्सिन के सभी शोध डेटा की गहन जांच की गई है। भारत बायोटेक ने कहा है कि हमने वैश्विक स्तर पर 5 प्रतिष्ठित पीयर-रिव्यू जर्नल्स में 12 महीने की अवधि में कोवैक्सिन को लेकर 9 रिसर्च स्टडीज पब्लिश किए हैं। जिसमें ये बताया गया है कि हमारी वैक्सीन कितनी असरदार और सुरक्षित है। भारत बायोटेक ने दावा किया कि कोवैक्सिन एकमात्र ऐसी वैक्सीन है, जिसने भारत में ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल से जुड़ी डेटा को प्रकाशित किया है। जो भारतीय आबादी के लिए प्रभावकारिता डेटा है। वैक्सीन निर्माता ने आगे कहा कि कोवैक्सिन देश में एकमात्र कोविड वैक्सीन है जिसने वायरस के अधिकांश उभरते रूपों पर डेटा प्रकाशित किया है।
 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.