नवंबर में दिल्लीवालों ने सबसे खराब हवा में ली सांस, 11 दिन 400 पार रहा AQI


नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली के लोगों ने इस बार के नवंबर महीने में सबसे ज्यादा खराब हवा में सांस ली। इस पूरे महीने में 11 दिन हवा दमघोंटू रही। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के अंक से ऊपर रहा। जबकि, पूरे महीने का औसत सूचकांक 376 के अंक पर रहा। जो कि सबसे ज्यादा है।

दिल्ली में वायु प्रदूषण और वायु गुणवत्ता सूचकांक की ज्यादा वैज्ञानिक और सुस्पष्ट तरीके से गणना वर्ष 2015 से शुरू की गई है। इस अनुसार देखा जाए तो जब से दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर की गणना हो रही है, तब से लेकर अब तक यह नवंबर का महीना सबसे ज्यादा प्रदूषित साबित हुआ है।

इस बार नवंबर महीने में 11 दिन ऐसे रहे जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के अंक से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में रहा। इसकी तुलना में वर्ष 2020 में नवंबर के महीने में नौ दिन हवा गंभीर श्रेणी में रही थी। जबकि, 2019 में सात, वर्ष 2018 में पांच, वर्ष 2017 में सात, 2016 में दस और 2015 में छह दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के अंक से पार यानी गंभीर श्रेणी में रहा था। इस बार नवंबर के महीने में एक दिन भी ऐसा नहीं रहा जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के नीचे आया हो। महीने भर में 17 दिन बेहद खराब श्रेणी में हवा रही जबकि सिर्फ दो दिन खराब श्रेणी में हवा रही।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.