पत्रकारिता के आड़ में रंगदारी करना पड़ा महंगा,गैर जमानती सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज


पत्रकार की आड़ में ब्लैकमेलिंग का लगा आरोप......

 

आदतन भ्रामक पोस्ट डालने का आदि है कथित पत्रकार माखन.....

 

 

राजगढ़

जिले के कथित पत्रकार माखन विजयवर्गीय जो लगातार तथ्यहीन व भ्रामक पोस्ट करता रहता है उसके खिलाफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचोर के BMO सहित स्टाफ ने थाना प्रभारी पचोर को  ब्लैकमेलिंग ,टीकाकरण बाधित करने सहित जातिसूचक गालियां देने के आरोप लगाते हुए FIR की मांग की थी और विभिन्न मांगों को लेकर BMO सहित अस्पताल कर्मचारी सुबह से लामबंद हो हड़ताल पर चले गये थे दिनभर चला दौरे के बाद भी देर शाम तक  मांगो को लेकर FIR नही हुई थी जो शाम के बाद मामला दर्ज कर लिया गया।

 

क्या है मामला

थाने में दिए गए आवेदन में बताया कि दिनांक 13 जून 2021 को  माखन विजयवर्गीय वैक्सीनेशन केन्द्र पर आये और इनका वेरिफोकेशन प्रमाण पत्र मागने लगे यह प्रमाण पत्र अस्पताल के अन्य स्टाफ के पास दूसरे कार्य में उपयोग होने की वजह से तुरंत उपलब्ध नहीं कराया जा सका। जिससे उक्त वर्णित पत्रकार द्वारा BMO डॉ पच्चीसीया के साथ माँ बहन की गालीया व जाती सूचक शब्द बोलते हुय बोला की अब इस केन्द्र पर टीकाकरण नही होने दूंगा तथा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। साथ ही डॉ पच्चीसीया ने बताया कि माखन विजयवर्गीय द्वारा दो माह पूर्व भी कुछ अनेतीक व शासन प्रशासन से धोका की नियत से दस्तावेज पर अस्पताल की सील हस्ताक्षर मागे थे जिसको मेने देने से इंकार कर दिया। साथ ही कहा कि व्यक्ति पत्रकारिता के लिए अधिकृत नहीं है व पूर्व में भी इनके खिलाफ 376 जैसे अपराधिक प्रकरण रहा है

और इस व्यक्ति पर प्रकरण दर्ज कर मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें। उक्त प्रकरण में समस्त कर्मचारीयों की सहमती है व उन सभी के हस्ताक्षर संलग्न है। उन्होंने सभी के हस्ताक्षर कर कहा कि न्याय न मिलने की स्थिति में यह हडताल प्रदेश प्यापी होगी।

 

आखिर हुआ मामला दर्ज

कोविड महामारी में जहा स्वास्थ विभाग दिन रात अपनी सेवाएं दे रहा है वही प्रशासन द्वारा हड़ताल के बावजूद मामले को रफ दफा करने की कोसिस की जा रही थी और  शाम तक मामला दर्ज नही हुआ था  वही एसडीएम व टीआई डीपी लोहिया अस्पताल में बहुत देर तक डॉ पच्चीसीया व अन्य स्टाफ के समझाईश व मनाने बातचीत करते रहे लेकिन डॉक्टर सहती स्टाफने एक न मानते हुए कार्यवाही पर अड़े रहे  और आखिर शाम के बाद मामला दर्ज किया गया

 

पूर्व में भी विवादों में रह चुका है कथित पत्रकार

माखन विजयवर्गीय पूर्व में भी विवादों में रह है । थाना कोतवाली में एक रैली के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने पर FIR दर्ज की गई थी उसके बाद जिला चिकित्सल्य राजगढ़ के जूनियर डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव बताकर एक भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी जो कि असत्य थी जिसके शिकायत  पुलिस विभाग राजगढ़ को की गई थी ,वही लगातार कथित पत्रकार सोशल मीडिया पर तथ्यहीन व भ्रामक खबर पोस्ट करता रहता है जिसका खामियाजा आज विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवा भुगतना पड़ा है 

 

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

कथित पत्रकार माखन पर थाने पचोर में 294, 186,353,506,ipc (3)1   एसटी एससी एक्ट व 3/4मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी किं तलाश जारी कर दी है फिलहाल आरोपी फरार है गिरफ्तार होकर जेल जाना तय है इस मामले को लेकर डॉक्टर संघ ने शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।

 

इनका कहना -

ऐसे लोग पत्रकार के नाम पर धब्बा है । शीग्र गिरफ्तारी होना चाहिए

डॉ पछिसिया

BMO पचोर

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.