प्रयागराज में बारात के दौरान बेकाबू हुआ हाथी, बग्गी से कूद दूल्हे ने बचाई जान


 
प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक शादी समारोह के दौरान एक हाथी ने जमकर तांडव मचा दिया। बारात के दौरान हाथी बेकाबू ने शादी के पंडाल में खूब तोड़ाफोड़ मचाई, साथ ही गांव के कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया। बताया जा रहा है कि, इस हादसे में हाथी ने कई वहानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। हाथी ने बरात में काफी नुकसान भी किया। वाहनों में तोड़फोड़ भी की। किसी प्रकार महावत ने उसे नियंत्रण में किया, तब जाकर अफरा-तफरी शां‍त हुई।
 
झूंसी थाना क्षेत्र के मलावा बुजुर्ग के अलमासपुर मजरे में शुक्रवार की रात एक बरात आई थी। बरात में ठाट-बाट की खातिर हाथी को भी लाया गया था। घराती और बराती पक्ष में खुशी का माहौल था। बरात का भव्‍य स्‍वागत किया गया। अब द्वारचार की रस्‍म अदा होने वाली थी। अचानक बरात में लाया गया हाथी किसी कारण बिगड़ गया। हाथी को महावत नियंत्रित करने की कोशिश करता रहा लेकिन उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया।
 
बेकाबू हुए हाथी ने पंडाल तोड़ा और कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त कर दीं। कई बाइकों को उसने उठा उठाकर पटका, जिससे बाइकों के पुर्जे निकल गए। यही नहीं उसने गांव के कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया। बेकाबू हाथी महावत से भी काबू में नहीं आ रहा था। दूल्हा देव आनंद त्रिपाठी ने बग्गी से भागकर अपनी जान बचाई। शादी में मौजूद लोगों ने भी घर के भीतर घुसकर अपनी जान बचाई। भड़के हाथी ने पंडाल भी गिरा दिया था।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.