बंगाल में मची उथल-पुथल: सुवेंदु अधिकारी पर दर्ज हुई FIR


कोलकाता
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी प्रदेश में उथल-पुथल मची हुई है। टीएमसी और बीजेपी के बीच तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को राज्य में दो ऐसी घटनाएं घटी जिसने पूरे देश को हैरत में डाल दिया। एक तरफ जहां टीएमसी द्वारा चोरी का आरोप लगाए जाने के बाद भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी दफ्तर के पास 51 देसी बम मिलने से हड़कंप मच गया।
 
बताया जा रहा है कि यह देसी बम खिदिरपुर मोड़ और हैस्टिंग्स क्रॉसिंग से बरामद किए गए हैं, सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा और जांच की जा रही है। इस बीच कोलकाता पुलिस की एक टीम भी मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी 51 बम फल की टोकरी में एक लकड़ी के बक्से के अंदर अखबार में लपेट कर रखे गए थे। इतनी बड़ी संख्या में बीजेपी दफ्तर के पास बम मिलने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी पुलिस के 41 क्रूड बम मिले थे।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.