राहुल गांधी के सीधे सवाल का असम CM ने दिया सीधा जवाब, कहा- ना समझ बच्चे की तरह...


 
नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 07 जून की शाम देश को संबोधित करते हुए कहा कि 21 जून के बाद से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए वैक्सीन मुफ्त मिलेगी। केंद्र सरकार वैक्‍सीन का 75 प्रतिशत हिस्‍सा राज्य सरकारों को खरीद कर मुफ्त मुहैया कराएगी। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन पर डोज 150 रुपये कीमत में मिलेगी। इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल किया था कि जब वैक्सीन सबके लिए फ्री है तो प्राइवेट अस्पताल इसके लिए पैसे क्यों ले रहे हैं? राहुल गांधी ने इसे सीधा सवाल बताया था। राहुल गांधी के इस सीधे सवाल का असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सीधा सा जवाब दिया है।
 
वैक्सीन फ्री है तो प्राइवेट अस्पतालों में पैसे क्यों? राहुल गांधी के इस सवाल का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी से कहा कि वे 'अपरिपक्व बच्चे की तरह न करें'। हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, '' एक सीधा सा जवाब। 'प्रत्येक 18+ भारतीय को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीका दिया जाएगा। जो भुगतान करना चाहते हैं वे प्राइवेट अस्पताल में जा सकते हैं।' एक ना समझ बच्चे की तरह बुनें-चुनें नहीं।''

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.