लगातार दो दिनों से बारिश से 'पानी-पानी' हुई मायानगरी, रविवार को भी होगी आफत की बारिश 


 नई दिल्ली 
लगातार दो दिनों से बारिश के बाद मुंबई के निवासियों को शुक्रवार सुबह थोड़ी राहत मिली और शहर तथा उसके उपनगरों में बारिश बंद हुई। हालांकि, मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई और इसके पड़ोसी क्षेत्रों के दूरदराज इलाकों में रविवार और सोमवार को भारी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने रविवार शाम में एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। विभाग ने महाराष्ट्र के रत्नागिरि और रायगढ़ जिलों के लिए भी ऐसा ही रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने कहा कि मुंबई और पड़ोसी ठाणे के कुछ स्थानों में शनिवार को भी भारी बारिश हो सकती है।  

एहतियात के तौर पर नौसेना, तटरक्षक बल और एनडीआरएफ को तैयार रहने को कहा गया है। बीएमसी ने अपने सभी स्टाफ सदस्यों को ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए भी कहा है और BEST और अडानी बिजली सबस्टेशनों को मौसम की संभावित स्थिति के बारे में चेतावनी दी है। फायर ब्रिगेड को भी अलर्ट कर दिया गया है। बता दें कि 24 घंटे के भीतर 204.55 मिमी से ज्यादा बारिश को अत्यंत भारी बारिश माना जाता है। आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरि जिलों में रविवार को दूरदराज इलाकों में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। रायगढ़ और रत्नागिरि जिलों में शनिवार के लिए भी इसी तरह का अलर्ट जारी है।

 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.