श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर रहेगी सबकी निगाहें: एमएसके प्रसाद


 नई दिल्ली 
भारतीय टीम के पूर्व सिलेक्टर एमएसके प्रसाद का मानना है कि जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले लिमिटेड ओवर सीरीज में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं। प्रसाद ने कहा कि ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों पर भी खुद को साबित करने का शानदार मौका होगा। हालांकि, श्रीलंका टूर के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। बीसीसीआई के प्रसिडेंट सौरव गांगुली ने बताया था कि जुलाई में भारत की बी टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। 
 
 एमएसके प्रसाद ने सूर्यकुमार यादव के टेम्परामेंट की जमकर तारीफ की और कहा कि श्रीलंका दौरे पर मुंबई के इस बल्लेबाज पर हर किसी की नजरें टिकी होंगी। उन्होंने कहा, 'सूर्यकुमार यादव वह खिलाड़ी हैं जिन पर सबकी निगाहें रहने वाली है। ईशान और संजू सैमसन के पास भी अच्छा मौका होगा। मैं आवेश खान का नाम भी देखना पसंद करूंगा। वह आईपीएल में लाजवाब रहे थे और यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण होगा कि वह किसी भी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।' आवेश स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड गए हुए हैं। 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.