एक साल में दिए 20 बच्चों को जन्म, 100 बच्चों का माता-पिता बनना है लक्ष्य 


नई दिल्ली
23 साल की एक महिला ने एक साल में 20 बच्चों को जन्म दिया है और उसका टार्गेट 100 बच्चों को जन्म देना है। आप हैरान रह गये होंगे, लेकिन ये घटना पूरी तरह से सही है। 23 साल की महिला क्रिस्टीना और उनके 57 वर्षीय पति ने इस खास कारनाने को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं, अब तक 21 बच्चों की मां बन चुकी क्रिस्टीना संतुष्ट नहीं हैं और वो 100 बच्चों के माइलस्टोन को पूरा करना चाहती हैं। एक साल में 20 बच्चों को जन्म तुर्की के रहने वाले 57 वर्षीय व्यापारी गैलिप की मुलाकात 23 साल की क्रिस्टीना से जॉर्जिया में हुई थी। ब्रिटिश अखबर मिरर के मुताबिक गैलिप तुर्की का रहने वाला व्यापारी है लेकिन उसे किसी गुनाह के लिए तुर्की में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद वो सजा से बचने के लिए जॉर्जिया में रहने लगा है और यहां पर उसने अपनी 23 वर्षीय पत्नी के साथ मिलकर अनोखा कीर्तिमान बनाने के लिए निकल पड़ा है। 
सरोगेट मदर बनी है क्रिस्टीना एक साल पहले क्रिस्टीना और गैलिप सिर्फ एक बच्चे के माता-पिता थे, लेकिन फिर उन्होंने बच्चों की फौज खड़ी करने की सोची और इसके लिए उन्होंने सरोगेसी पद्धति को अपनाया। इसके लिए गैलिप और क्रिस्टीना ने करीब 14 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। करीब 14 करोड़ रुपये खर्च कर महिला क्रिस्टीना और उसके पति गैलिप ने अपने परिवार का ग्राफ सीधे बढ़ा लिया और एक साल के बाद उनके 21 बच्चे हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 21 बच्चों को पालने के लिए क्रिस्टीन और गैलिप ने 16 महिलाओं को नौकरी पर रखा है, जिन्हें सालाना करीब 70 लाख रुपये वेतन देना पड़ता है।
 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.