12 हजार एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन पहुंचे इंदौर,ब्लैक फंगस के उपचार के लिए


इंदौर
 मरीजों के लिए परेशानी बन रहे ब्लैक फंगस के उपचार के लिए 12 हजार 240 इंजेक्शन शुक्रवार को चार्टर्ड विमान से इंदौर पहुंचे। जानकारी के अनुसार सुबह सवा 10 बजे दिल्ली से आए विशेष विमान इन इजेक्शनों को लाया गया है।

जानकारी के अनुसार ब्लैक फंगस के उपचार हेतु 12 हजार 240 एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन की बड़ी खेप इंदौर एयरपोर्ट पहुंची। इसमें कुल 34 बॉक्स इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे एक बॉक्स में 360 वायल मौजूद है। इससे पहले प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा के साथ एकेवीएन के एमडी रोहन सक्सेना एयरपोर्ट पर इंजेक्शन रिसीव करने पहुंचे। इन इजेेक्शनों को हिमाचल प्रदेश में बनाया गया है। वहां से इन्हें दिल्ली लाया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इन्हें विमान से इंदौर लाया गया है। अगले कुछ दिनों में इंजेक्शन की और खेंप इंदौर आएगी। इससे ब्लैक फंगस के मरीजों को काफी राहत हो जाएगी।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.