कृषि मंत्री पटेल ने दी एम्बुलेंस की सौगात


भोपाल

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिला चिकित्सालय को अत्याधुनिक तकनीक से लैस एम्बुलेंस की सौगात दी है। उन्होंने गत दिवस एम्बुलेंस को हरदा के लिये रवाना कर दिया है। इस अवसर पर भोपाल स्थित निवास पर हरदा सीएमएचओ डॉ. सुधीर जैसानी मौजूद थे।

मंत्री पटेल ने बताया है कि हरदा जिला चिकित्सालय को एयरकंडीशनर, वेंटीलेटर, मॉनीटर, ऑक्सीजन, व्हील स्ट्रेचर और अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि विधायक निधि से एम्बुलेंस तैयार कराकर जिला चिकित्सालय को प्रदाय की गई है। एम्बुलेंस को लगभग 16 लाख रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लैस कराया गया है। इस सुविधा के मिल जाने से गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को उपचार के लिये अन्य स्थानों पर ले जाने में आसानी होगी।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.