रसिका दुग्गल हों या श्वेता त्रिपाठी, OTT क्वीन हैं ये एक्ट्रेस



पिछले 5-6 सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने कई अभिनेताओं को उनका करियर बनाने का मौका दिया है. जिसके चलते अब, एक्टर लोकप्रियता हासिल करने के लिए बड़े पर्दे पर निर्भर नहीं हैं. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अपने शो की सफलता के चलते, कई अभिनेत्रियां लोकप्रिय चेहरा बन गई हैं, जो कई वेब प्रोजेक्ट्स में नजर आ रही हैं. फिर चाहे वह रसिका दुग्गल हों या फिर श्वेता त्रिपाठी, यहां कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस की लिस्ट है, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई अपनी वेब सीरीज के जरिए अपनी अलग पहचान बना ली है.

रसिका दुग्गलः इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है रसिका दुग्गल का. जो अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए हर किसी के दिल पर राज कर रही हैं. रसिका दुग्गल सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर, आउट ऑफ लव और अ सूटेबल बॉय, पीओडब्ल्यू बंदी युद्ध के, ओके जैसे कई वेबी सीरीज का हिस्सा हैं. यही कारण है कि इन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म की क्वीन कहा जाता है.

श्वेता त्रिपाठीः मिर्जापुर की गोलू यानी श्वेता त्रिपाठी भी अपने शानदार अभिनय के चलते ओटीटी वर्ल्ड पर राज करती हैं. श्वेता त्रिपाठी मेड इन हेवन, गॉन गेम, लाखों में एक, द ट्रिप, और ट्रिपलिंग जैसे कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं.

सोभिता धुलिपालाः सोभिता धुलिपाला ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्की अपने शानदार लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. उन्होंने मेड इन हेवन से लेकर बार्ड ऑफ ब्लड और घोस्ट स्टोरीज तक में अपनी भूमिकाओं के साथ खूब प्रयोग किया है. वह ऐसे किरदारों को चुनती रही हैं जहां उन्हें ग्लैमरस होने के साथ-साथ अपनी एक्टिंग स्किल्स का प्रदर्शन करने भी मिलता है.

अनुप्रिया गोयनका: पद्मावत, एक्शन थ्रिलर वॉर और टाइगरः जिंदा है सहित कई फिल्मों में काम करने के बाद, अनुप्रिया ने सेक्रेड गेम्स, क्रिमिनल जस्टिस, द फाइनल कॉल, अभय, असुर और आश्रम जैसी वेब प्रोजेक्ट्स में काम किया.

सयानी गुप्ता: सयानी गुप्ता ने इंडस्ट्री में अपने अपरंपरागत लुक और आउट-ऑफ-द-बॉक्स स्टाइल स्टेटमेंट के साथ खुद के लिए एक अलग ही जगह बनाई है. फोर मोर शॉट्स प्लीज और इनसाइड एज जैसे शो में उनकी शानदार ऑनस्क्रीन अदाकारी के चलते उनके खूब चर्चे रहे हैं.

मिथिला पालकर: मिथिला पालकर की डेब्यू सीरीज लिटिल थिंग्स दर्शकों को खूब पसंद आई थी, जिसके जरिए उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी अलग ही पहचान बना ली. चॉपस्टिक के अलावा त्रिभंगा जैसी वेब सीरीज में काजोल जैसी सुपरस्टार के साथ काम करने के बाद भी वह अपनी छाप छोड़ने मे कामयाब रहीं.

श्रेया पिलगांवकरः श्रेया पिलगांवकर भी कई ओटीटी वर्ल्ड में काफी एक्टिव हैं. वह मिर्जापुर, द गॉन गेम से लेकर 13 मसूरी और क्रैकडाउन जैसी कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं.

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.