बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति घोषित , सिंधिया समर्थकों को मिली जगह


भोपाल
बीजेपी ने प्रदेश कार्यसमिति की सूची का ऐलान कर दिया है. मंगलवार देर रात जारी हुई सूची में 23 स्थायी आमंत्रित सदस्य, 218, विशेष आमंत्रित सदस्य और 162 कार्यसमिति सदस्यों का ऐलान किया गया है. जबकि भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया  स्थायी आमंत्रित सदस्यों में शामिल किये गए हैं. इसके साथ ही सिंधिया समर्थकों को भी कार्यसमिति में तवज्जो दी गई है.

हालांकि प्रदेश कार्यसमिति में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (uma bharti) के नाम को दरकिनार किया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, सुमित्रा महाजन, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल सहित सत्यनारायण जटिया को स्थाई आमंत्रित सदस्य में शामिल किया गया है।

इसके अलावा प्रदेश कार्यसमिति में राकेश सिंह, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, लाल सिंह आर्य, जय भान सिंह पवैया, कृष्ण मुरारी मोघे सहित भगवान शरण माथुर को भी जगह दी गई है।

इससे पहले BJP ने एक सूची जारी की गई थी। जिसमें सभी सदस्यों के नाम के आगे उनकी जाति का उल्लेख किया गया था। हालांकि विवाद होने की स्थिति में 10 मिनट बाद ही इसे सोशल मीडिया से हटा दिया गया था। जिसके बाद देर रात पदाधिकारियों की जाति संशोधित कर दोबारा जारी की गई।

विधानसभा उपचुनाव हारने वाले एदल सिंह कंसाना और इमरती देवी को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है. रघुराज कंसाना और गिर्राज दंडोतिया विशेष आमंत्रित सदस्य बनाये गए हैं. हालांकि कार्यसमिति की सूची सिंधिया के दौरे से ठीक पहले जारी की गई. ऐसे में संगठन ने एक संदेश देने की कोशिश भी की है. हालांकि सिंधिया के प्रदेश भर के नेताओं को सूची में शामिल किया गया है, यहां तक कि सिंधिया समर्थक भोपाल के युवा नेता कृष्णा घाडगे भी कार्यसमिति सदस्यों की सूची में शामिल हैं. कार्यसमिति में इस बार कई नए चेहरों को जगह दी गयी है और जातिगत समीकरणों का भी ध्यान रखा गया है.

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.