फर्जी मस्टरों में मजदूरी भरकर निकाली जा रही है चेकडेम की राशि


लवकुशनगर

 

लवकुशनगर अनुविभाग में चैक डेम स्वीकृत  हुए थे इन चैकडेमो  के स्टीमेट उपयंत्रियों द्वारा बनाये गये थे जो अधिकतर एक जैसे है 14 लाख 99 हजार के है लवकुशनगर और गौरिहार जनपद अंर्तगत  ग्रामं पंचायतो  में जैसे ही चेक डेम स्वीकृत होकर आये वैसे ही सरपँच सचिव ने रोजगांर गारंटी योजना के एस डी ओ और उपयंत्री से सेटिंग करके उनको ठेके में दे दिये ठेकरदार ने वो चैक डेम दो लाख लेकर 5 लांख में बना दिये चैक डेमो के अंदर मिट्टी  मुरम और पत्थर भरकर उनको बना दिया गया ।

 

अब उन्ही चेक डेम निर्माण कार्यो के फर्जी तरीके से मस्टर भरकर  सरपँच सचिब उपयंत्री और एस डी ओ शासकीय राशि को ठिकाने में लगे हैग्रामं पँचायत मढ़ा में वन विभाग की नर्सरी के पास नाले में बने चैक डेम के निर्माण कार्य मे   मस्टर क्रमांक  1961 1961 2946 2946 4112 6242 6242 6245 8326 में  15 अप्रैल से लेकर 29 मई तक शंकर पटेल के खेत के पास बने चैक डेम के निर्माण कार्य क्रमांक के मस्टर क्रमांक 5426 6291 7084 8946 में 6 मई से दो जून तक श्री राम अनुरागी  खेत के पास बने चैक डेम निर्माण कार्य के मस्टर क्रमांक  5428 6293 7085 8952 दिनांक 6 मई से दो जून तक  मुस्तफा खान के खेत के पास बने चैक डेम निर्माण कार्य के मस्टर क्रमांक 20 20 2945 4123 5427 5427 8060 8060 में दिनांक 7 मई से 29 अप्रैल तक राजेश रजक  के खेत के पास बने चैक डेम निर्माण कार्य के मस्टर क्रमांक 18 1962 1962 2944 2944 4125 4125 5425 5425 6262 8315 दिनांक 27 अप्रैल से 29 मई तक वन्ही ग्रामं पँचायत  में मिढका में बसेड़ी नाला के पास बने चैक डेम के निर्माण कार्य के मस्टर क्रमांक  862 862 862 2333 2333 3143 3143 4497 4497 में दिनांक  11 अप्रैल से 7 मई तक  मजदूरो की फर्जी मजदूरी भर कर लाखो रुपये निकाले जा रहे है।

 

इनका कहना 

यह जानकारी आप से मिली है मैं कल  ही चैक डेमो के   मस्टर दिखवाता हूँ और मौके पर जाकर जांच करता हूँ

के एस खरे 

एस डी ओ रोजगार गारंटी योजना जनपद लवकुशनगर

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.