मुख्यमंत्री आज जशपुर को देंगे 283.70 करोड़ की सौगात, हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे


जशपुरनगर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगामी 14 जून 2021 को वर्चुअल के माध्यम से लगभग जशपुर जिले में 283.70 करोड़ की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण और भूमि पूजन करेगें और मुख्यमंत्री शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा भी करेगें।

मुख्यमंत्री आगामी 14 जून को जशपुर जिले में निर्माण एवं विकास के 377 कार्यो का लोकार्पण करेगें जिसकी लागत राशि 81.95 करोड़ है। इनमें सिंथेटिक हॉकी टर्फ स्टेडियम का निर्माण लागत राशि 544.00 लाख, जशपुर विकास खण्ड में शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों आवासीय भवनों निर्माण लागत राशि 976.00 लाख, सुगाजोरी से सहसपुर पहुंच मार्ग कार्य लागत् राशि 536.18 लाख, कुनकुरी विकास खण्ड में शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों आवासीय भवनों निर्माण लागत राशि 488.00 लाख, अंकिरा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लागत् राशि 215.14 लाख, 100 सीटर प्री.मै.आदिवासी कन्या छात्रावास बटईकेला 187.96 लाख, और पत्थलगांव विकास खण्ड में शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों आवासीय भवनों निर्माण लागत राशि 976.00 लाख के कार्य शामिल है।

इसी प्रकार विभिन्न निर्माण एवं विकास के 208 कार्यो का भूमि पूजन करेगें जिसकी लागत राशि 201.75 करोड़ हैं। इनमें लोक निर्माण विभाग के तहत् बतौली-बगीचा-चराईडाड़ मार्ग लंबाई 41.80 किलोमीटर का निर्माण कार्य लागत राशि 4955.59 लाख, 06 पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों जिला जशपुर में निर्माण कार्य लागत् 994.90 लाख, शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल का भवन निर्माण कार्य लागत् राशि 465.84 लाख, प्री.मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य स्थान पत्थलगांव लागत राशि 305.94 लाख, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत् नवीनीकरण एवं साधारण कार्य लागत राशि 9935.24 लाख, जिला चिकित्सालय जशपुर में 2 एफ टाईप स्टॉफ कवाटर निर्माण  कार्य लागत राशि 230.00 लाख, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना कार्य लागत राशि 301.71 लाख, चाइल्ड केयर यूनिट सह आई.सी.यू. कक्ष की स्थापना कार्य लागत राशि 345.28 लाख, जैव विविधता पार्क स्थापना लागत राशि 200 लाख, बायोमेडिकल वेस्ट यूनिट की स्थापना लागत राशि 62 लाख, तहसील कार्यालय सन्ना निर्माण कार्य लागत राशि 71 लाख के कार्य शामिल है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.