मुख्यमंत्री के संवाद, मार्गदर्शन और सहयोग ने बढ़ाया उत्साह


भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार को प्रदेश की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों, जन-प्रतिनिधियों और अधिकारियों से उनके जिले में कोरोना नियंत्रण की स्थिति एवं व्यवस्थाओं के संबंध में संवाद कर समीक्षा की। अशोकनगर जिले के कोविड-19 के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने मुख्यमंत्री को जिले में कोरोना की स्थिति, चिकित्सा संसाधनों और संक्रमण की रोकथाम के लिये किये जा रहे उपायों की जानकारी दी।

प्रभारी मंत्री यादव ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी में मुख्यमंत्री चौहान द्वारा निरंतर संवाद, मार्गदर्शन तथा सहयोग से सभी का आत्म-बल बढ़ा है। सभी को यह भरोसा था कि परिवार के मुखिया हर समय उनके साथ हैं तो कोरोना नियंत्रण में कामयाबी जरूर मिलेगी। यादव ने बताया कि जिले में आवश्यकता के अनुरूप चिकित्सा संसाधनों की आपूर्ति एवं उपलब्धता से कोरोना नियंत्रण हो पाया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य और जन-प्रतिनिधि जिले की जनता में निरंतर जन-जागरूकता लायेंगे, ताकि फिर से संक्रमण फैल न पाये।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सांसद डॉ. के.पी. यादव, विधायक जजपाल सिंह जज्जी, कलेक्टर अभय वर्मा, पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.