5 साल रहेंगे CM उद्धव ठाकरे: संजय राउत


नई दिल्ली 
महाराष्ट्र में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। एक ओर हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है तो दूसरी ओर एनसीपी के मुखिया शरद पवार की चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ बैठक हुई है। इस बीच रविवार को शिवसेना ने कहा है कि उद्धव ठाकरे राज्य की गद्दी पर पूरे पांच साल रहेंगे।

महाराष्ट्र में ढाई-ढाई साल पर मुख्यमंत्री बदले जाने की चर्चा को शिवसेना ने अफवाह बताया है। शिवसेसान नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि यह अफवाह है कि शिवसेना के मुख्यमंत्री को ढाई साल बाद बदल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तीन दलों ने सरकार बनाई, तो उन्होंने प्रतिबद्धता जताई और फैसला किया कि उद्धव ठाकरे 5 साल के लिए मुख्यमंत्री होंगे। अगर कोई इस बारे में बात करता है, तो यह झूठ और अफवाह के अलावा और कुछ नहीं है। संजय राउत ने कहा कि यह विलय नहीं है बल्कि तीन दलों का गठबंधन है और सभी अपनी पार्टी का विस्तार और मजबूत करने के लिए स्वतंत्र हैं। हमारा हर चुनाव एक साथ लड़ने की कोई प्रतिबद्धता नहीं है। राउत ने कहा कि स्थानीय चुनावों में स्थानीय नेता फैसले लेते हैं। हम केवल लोकसभा और राज्य चुनावों के लिए रणनीति बनाते हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.