कोरोना का टीका फ्रांस में अब 12 से 18 साल के किशोरों का लगाया जाएगा 


 फ्रांस
 फ्रांस में 15 जून 12 से 18 साल के भी बच्चों को कोरोना का टीका लगाने की पेशकश शुरू की जाएगी। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों न ने बुधवार को यह जानकारी दी। मैंक्रों ने यह भी बताया कि अब तक फ्रांस के 50 प्रतिशत  वयस्कों को कम से कम एक कोविड वैक्सीन टीका दिया जा चुका है, इसे देश के टीकाकरण अभियान में "महत्वपूर्ण मोड़" कहा जा रहा है।

हाल ही में देश में टीके की सप्लाई में वृद्धि हुई है जिसकी वजह से अधिकारियों ने इस सप्ताह वयस्कों के लिए समय से कई हफ्ते पहले अपॉइंटमेंट्स को खोलने का फैसला लिया है। फ्रांस ने कोरोना की तीसरी लहर से उबरना शुरू कर दिया है जिसके साथ ही मौक्रों की सरकार ने वैक्सीन कवरेज को तेजी बढ़ाया है ताकि इस वायरस के फैलने की गति को धीमा किया जा सके।
 
बता दें कि 43 साल के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यह घोषणा भी की कि उनकी पत्नी और वह सोमवार को कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति ने लोगों से मास्क पहनने की और सतर्क रहने की अपील की।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.