अशोका मार्ट पर निगम ने ठोका जुमार्ना


रायपुर
छोटे बड़े दुकान हो मार्ट निगम का नियम तोड़ा तो भरना होगा जुमार्ना। सड़कों पर दुकान की गंदगी बिखेरने पर विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। भक्तमाता कर्मा वार्ड में जोन पांच के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर पाणिग्रही निरीक्षण में निकले थे कि अशोका मार्ट साकेत विहार  में कचरा फैलाये जाने की शिकायत पर मौके पर जाकर देखा गया तो वाकई कचरा बिखरा हुआ था। संबंधित दुकान मालिक पर 10000 रुपए का जुमार्ना करने के निर्देश जोन स्वास्थ्य अधिकारी भूषण ठाकुर को दिये एवं दुकान मालिक को कचरा फैलाये जाने की पुनरावृति होने पर भविष्य में नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी।

इसी तरह एक अन्य मामले में शंकर नगर वार्ड नम्बर 30 में खाली प्लाट में कचरा फैलाये जाने पर सम्बंधित पर 5000 रुपए का जुमार्ना करने के निर्देश पूर्व में दी गयी समझाइश के बावजूद खाली प्लाट में कचरा फैलाये जाने पर दिये 7 खाली प्लाट में कचरा फैलाये जाने से वह नाली के भीतर जा रहा था एवं नाली की निकास व्यवस्था जाम हो रही थी, इसे गंभीरता से लेते हुए जोन की प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पाणीग्रही ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी को सम्बंधित पर जुमार्ना करने के निर्देश दिये।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.