कल कूदने और आज पानी में डूबने से हुई हिरण की मौत


महासमुंद
छत्तीसगढ़ में दो दिन के भीतर दो हीरण की मौत हो गई। अत्यधिक गर्मी के चलते ये हिदण पानी की तलाश में जंगल से निकलकर गांव की ओर आ रहे हैं। कल जहां एक हिरण की पूल से कूदने के कारण मौत हो गई थी दूसरी ओर आज पानी में डूबने से हिरण की मौत हुई।

बताया जाता है कि जिले के पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बगारपाली मेंं तालाब में हिरण की डूबने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। वन विभाग के अपऊसरों ने हिरण की उम्र 6-7 वर्ष बताई बताई है। स्थानीय परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि जंगलों के जलस्त्रोत सूख जाने की वजह से कुछ वन्य प्राणी पानी की तलाश में जंगल से लगे गांवों के समीप पहुंच जाते हैं। जिससे कभी कभी ये प्राणी हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक हादसा पिथौरा वन परिक्षेत्र के बुंदेली वृत में घटित हुआ। बुंदेली के समीप लगे जंगल से कुछ चीतल पानी की तलाश में प्रात: करीब 5 बजे बगारपाली के पास कक्ष क्र 211 पहुंच गए।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.