मोबाइल वैन से घर पर ही हो जाएगी डायलिसिस, तुरंत मिलेगी रिपोर्ट


 गोरखपु 
गोरखपुर के ऐसे मरीज जो किडनी रोग से पीड़ित हैं या फिर खून की जांच या एक्स-रे जैसी जांच कराने के लिए जांच सेंटरों पर पहुंचने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही गोरखपुर में डायलिसिस, रेडियोलॉजी और पैथालॉजी मोबाइल वैन की सुविधा मिलने लगेगी। इन तीनों तरह के वैन के आ जाने से जहां जरूरतमंद मरीजों की घर के पास ही डायलिसिस हो सकेगी। वहीं लोगों को घर के पास ही पैथालॉजी और रेडियोलॉजी टेस्ट के तुरंत बाद रिपोर्ट भी मिल जाएगी।

कोविड के प्रसार को कम करने और ऐसे जरूरतमंद लोगों तक इस वैन को पहुंचाने की कवायद की जा रही है जो आसानी से अस्पताल नहीं पहुंच पाते। अगर आते भी हैं तो उन्हें अस्पताल में कोरोना का खतरा बना रहता है। कभी-कभी किडनी मरीजों की वजह से भी दूसरों मे संक्रमण का खतरा बना रहता है। ऐसे में दोनों तरह की दिक्कतों को दूर करने के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है। जिला प्रशासन ने इस सम्बंध में शासन के पास बजट की डिमांड भेजी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही तीनों वैन के लिए प्रशासन द्वारा मांगे गए सवा करोड़ रुपये आ जाएंगे। 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.