डीएसएसएसबी टीचर भर्ती परीक्षा की नई तारीखें घोषित


नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के नौकरी पाने का इंतजार अब खत्म होने को है। डीएसएसएसबी यानी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिल्ली सरकार के विभिन्न विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए दिल्ली पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती 2020 की परीक्षा की नई तारीखें घोषित कर दी हैं।


ये बहुप्रतीक्षित परीक्षाएं अब 25 जून से शुरू होंगी। परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन किया जाना है। इस भर्ती के तहत कुल 710 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। प्रवेश पत्र 20 जून के बाद जारी किए जाएंगे।


गौरतलब है कि डीएसएसएसबी द्वारा ये परीक्षाएं मई 2021 में प्रस्तावित थी, लेकिन इन्हें हाल ही में दो बार टाला गया है। मई के बाद परीक्षाओं को जून के दूसरे सप्ताह में निर्धारित किया गया था। डीएसएसएसबी ने एक अधिसूचना जारी कर कहा था कि दिल्ली पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती परीक्षा 08 जून, 2021 से 20 जून, 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। लेकिन कोरोना महामारी और अन्य प्रशासनिक कारणों के कारण इन्हें फिर टाल दिया गया था।

 ये है नया शेड्यूल
अब इन्हें 25 जून से शेड्यूल किया गया है। पीजीटी भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 25, 28, 29 और 30 जून, 2021 को किया जाएगा। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने इस संबंध में अपनी वेबसाइट पर विस्तृत विवरण और दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in के जरिए परीक्षा का पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।  

2020 में शुरू हुई थी प्रक्रिया
दिल्ली सब ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की पीजीटी भर्ती 2020 के तहत पिछले साल परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी देख सकते हैं। गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना वेबसाइट पर 03 जनवरी, 2020 को जारी की गई थी। जबकि आवेदन की प्रक्रिया और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 22 फरवरी, 2020 थी। परीक्षा का आयोजन भी पिछले साल से ही लंबित है। अब दिल्ली सब ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ओर से परीक्षाओं की नई तारीखों को एलान कर दिया गया है। परीक्षाएं ऑनलाइन सीबीटी यानी कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएंगी।

 

 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.