15 की उम्र से काम करने वालीं एकता कपूर हैं टीवी की क्वीन, इस वजह से आज तक नहीं की शादी



प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर का जन्म सात जून 1975 को मुंबई में हुआ। जीतेंद्र और शोभा कपूर की बेटी एकता ने अपनी पढ़ाई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की। आगे की पढ़ाई उन्होंने मीठीबाई कॉलेज से की। एकता कपूर ने अपने करियर की शुरूआत 15 साल की उम्र में एक इंटर्न के रूप में कर दी थी। अभी तक एकता ने 130 से ज्यादा टीवी शोज को प्रोड्यूस किया। उन्होंने हम पांच, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कहीं किसी रोज, कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा, कसम से, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं, ये है मोहब्बतें, जोधा अकबर, नागिन, कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य सहित अनेक सीरियल को प्रोड्यूस किया। 46 वर्षीय एकता कपूर ने अभी तक शादी नहीं की है। उनका एक बेटा रवि कपूर है। 2019 में उसका जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ। एकता कपूर से अक्सर रिलेशनशिप को लेकर सवाल पूछे जाते हैं। 2014 में दिए इंटरव्यू में एकता ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई सवालों के जवाब दिए। शादी के साइड इफेक्ट्स के सवाल पर उन्होंने कहा कि ह्यसबसे बड़ा साइड इफेक्ट ये है कि यह लोगों को धैर्यहीन बना देता है। मुझे लगता है कि मुझमें धैर्य की बहुत कमी है इसलिए मैंने शादी नहीं की। अगर आप सुखी शादीशुदा जिंदगी चाहते हैं तो आपको धैर्य और दिखावे से काम लेना होगा।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.