वित्त मंत्री देवड़ा ने रतलाम में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक ली


भोपाल
वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा रतलाम के कोविड प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज रतलाम में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक ली। उन्होंने कहा कि ज़िले में कोरोना की स्थिति ठीक है लेकिन सतह समीक्षा जारी रहेगी। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वैक्सीन ज़रूर लगवाएँ, जिससे कोरोना वायरस से लड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के आगमन तथा मज़दूरों के रोज़गार की स्थिति को देखते हुए 7 जून से निजी निर्माण कार्यों को चालू करने की सहमति दी गई है। ज़िले की मंडियों में व्यापार के लिए भी सहमति दी गई है। उन्होंने कहा कि संक्रमण नियंत्रण के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य किया जाए। उन्होंने जनता कर्फ्यू में आम नागरिकों द्वारा दिये गये सहयोग की सराहना की। मंत्री देवड़ा ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया की ब्लेक फंगस के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बच्चों के उपचार की व्यवस्था भी सुदृढ़ करने और आगामी कार्य-योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इस बात की ख़ुशी जताई कि ऑक्सीजन की उपलब्धता रतलाम ज़िले में सुनिश्चित हो रही है। इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक सर्वचेतन काश्यप, डॉ. राजेंद्र पांडे, दिलीप मकवाना, गजेन्द्र सिंह लुटेरा तथा गोविन्द काकानी सहित ज़िले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.