शहर में आने-जाने वाले व्यक्तियों से कराए कोरोना गाइड-लाइन का पालन- राज्य मंत्री परमार


भोपाल

शहर में आने-जाने वाले व्यक्तियों से कोरोना गाइड-लाइन का अनिवार्य रूप से पालन करवाए। यह निर्देश स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदरसिंह परमार ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शाजापुर जिले के संकट प्रबंधन समूह की बैठक में दिये।  परमार ने कहा कि जागरूकता लाने के लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारी नियमित रूप से नगर भ्रमण करें। माइक हाथ में लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाएँ और व्यापारियों को दुकानों पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं करने के लिए सचेत करें। दुकानदारों को अपने दुकानों के बाहर रस्सी लगाकर, गोले बनाकर सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने और दुकानदार एवं ग्राहकों को मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के लिए कहें। बगैर मास्क के पाए जाने पर दुकानदार के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाए। साथ ही बाइक पर तीन सवारी बैठने पर भी कार्यवाही करें। परमार ने सुगम यातायात व्यवस्था के  लिए नगर की सड़कों पर बिखरी गिट्टी और मुरम आदि हटाने के लिए भी निर्देश दिए।

चर्चा के दौरान  केमिस्ट (मेडिकल) की दुकानों को छोड़कर अन्य समस्त दुकानें शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक बंद रखने अर्थात शनिवार और रविवार पूर्णतः बंद रखे जाने संबंधी सुझाव दिए गए। बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन और जनप्रतिनिधि सहित संकट प्रबंधन समूह के सदस्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन जुड़े।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.